मंदिर में कीमती वस्तुयें लूटकर लुटेरे फरार
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में कल देर रात तीन नकाबपोश लुटेरे एक मंदिर में चौकीदार को बंधक बनाकर कीमती वस्तुएं लूटकर फरार हो गए।;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में कल देर रात तीन नकाबपोश लुटेरे एक मंदिर में चौकीदार को बंधक बनाकर कीमती वस्तुएं लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस वारदात की इत्तिला सुबह साढ़े पांच बजे उस समय मिली जब मंदिर के नजदीक ही रहने वाला सिपाही पूजा करने के लिए आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
उप निरीक्षक भूपसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर इंदिरा सर्किल से लगभग एक किमी दूर बीकानेर की तरफ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मध्यरात्रि करीब 12 बजे तीन नकाबपोशधारी बदमाश आये और उन्होंने चौकीदार तेजपाल कश्यप से मंदिर की चाबियां छीन लीं और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में वे मंदिर में से कीमती वस्तुयें लेकर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।