युवक से मारपीट कर नगदी व मोबाइल ले भागा लुटेरा

उरला इलाके में एक युवक से लूट हो गई। आरोपी ने सब्जी खरीदने बाजार गए युवक का रास्ता रोक मारपीट की फिर जेब में रखा मोबाईल और नकदी को लूट कर फरार हो गया;

Update: 2023-02-01 16:57 GMT

रायपुर। उरला इलाके में एक युवक से लूट हो गई। आरोपी ने सब्जी खरीदने बाजार गए युवक का रास्ता रोक मारपीट की फिर जेब में रखा मोबाईल और नकदी को लूट कर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शीतला तालाब निवासी रूपेश कवर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की शाम को वह इतवारी बाजार बीरगाव गया हुआ था। जहां पर वो सब्जी खरीदने के बाद वापस घर की और आ रहा था। तभी रास्ते में वहीं बीरगाव का रहने वाला मुकेश मधुकर वहां पर आ गया और रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज करने लगा।

जिसका विरोध करने पर आरोपी ने लातघुसी से मारकर पेट के जेब में रखा मोबाईल 13हजार नकदी को लूट कर कहा से फरार हो गया। इसकी शिकायत रूपेश ने थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी मुकेश मधुकर के खिलाफ 394 का अपराध दर्ज कर कार्रवाही की।

Full View

Tags:    

Similar News