खराब ईवीएम मशीनों पर आप ने उठाए सवाल 

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग में नगर निगम चुनाव के लिए पहुंचाई गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराब मशीनों को लेकर अब आम आदमी पार्टी आक्रमक हो गई है।....;

Update: 2017-04-07 13:51 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग में नगर निगम चुनाव के लिए पहुंचाई गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराब मशीनों को लेकर अब आम आदमी पार्टी आक्रमक हो गई है। आप नेताओं ने कहा कि देश का चुनावी लोकतंत्र इस वक्त खतरे में है और उसे बचाया जाना जरूरी है। जब से मध्य प्रदेश के भिंड की घटना सामने आई है तब से निष्पक्ष चुनावी प्रणाली पर संदेह के बादल बढ़ गए हैं।

      आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि खबरें मिली हैं कि नगर निगम चुनाव के लिए मंगाई गईं मशीनों में से 4600 मशीनें खराब निकली हैं। दिल्ली में चल रहे नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 30 हजार बैलेट यूनिट और 20 हजार कंट्रोल यूनिट मंगाई हैं जिसमें से 4600 मशीनें खराब मिली हैं। मशीन की उपरी टूट-फूट के अलावा जो कारण चुनाव आयोग की तरफ  से आधिकारिक तौर पर इस खराबी का मिला है वो तकनीकि खराबी का है।

आप नेताओं ने सवाल किया कि  दिल्ली की जनता इस तकनीकि खराबी का मतलब क्या समझे क्या मशीन के सॉफ्टवेयर में खराबी है या फिर हार्डवेयर में, क्योंकि तकनीकि खराबी के मात्र यही दो मतलब होते हैं। उन्होने फिर दोहराया कि हम चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि दिल्ली के निगम चुनाव बैलेट पेपर द्वारा कराए जाएं।

Tags:    

Similar News