उपकरण विकसित करने की संभावना तलाशी जानी चाहिये: मोदी

मोदी ने कृषि के क्षेत्र में नवीनमत प्रौद्योगिकियों को तेजी से बढावा देने पर आज जोर देते हुए कहा कि मिट्टी के नमूनों की जांच के लिए हस्तचालित उपकरण विकसित करने की संभावना तलाशी जानी चाहिये;

Update: 2017-08-21 15:34 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में नवीनमत प्रौद्योगिकियों को तेजी से बढावा देने पर आज जोर देते हुए कहा कि मिट्टी के नमूनों की जांच के लिए हस्तचालित उपकरण विकसित करने की संभावना तलाशी जानी चाहिये । 

 मोदी ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में कृषि क्षेत्र से सम्बद्ध मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि मिट्टी जांच के लिए हस्तचालित उपकरण को विकसित करनें को लेकर कों इस क्षेत्र में स्टार्ट अप की संभावना तलाशनी चाहिये । 

 मोदी को बताया गया कि 16 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने के पहले चक्र को पूरा कर लिया है और बचे हुए राज्यों के एक सप्ताह के अंदर यह काम पूरा कर लेने की उम्मीद है ।

योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान मोदी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए मिट्टी के नमूना संग्रह और मृदा जांच प्रयोगशालाओं में आकड़ों के अंतर को रोकने के लिए सटीक जांच उपाय किये जाने चाहिये । 

उन्होंने जोर देकर कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की छपाई स्थानीय भाषाओं में की जानी चाहिये ताकि किसान उसे पढ़ और समझ सकें ।  मोदी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2016 खरीफ और 2016..17 रबी के दौरान 7700 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया जिससे 90 लाख किसान लाभान्वित हुए ।

अधिकारियों ने बताया कि बीमा दावों से संबंधित आकड़ों को जुटाने के लिए स्मार्ट फोन , रिमोट सेंसिंग , उपग्रह के आकड़ों और ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है । 
इस अवसर पर कृषि मंत्रालय , नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । 

Tags:    

Similar News