वो खिलाडी जो फीफा के मैदान में नहीं उतर पाएंगे
फुटबॉल के महाकुम्भ फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए रूस के मैदान तैयार हो गए हैं और दर्शक भी अपने चहेते खिलाडियों को देखने के लिए बेताब हैं;
फुटबॉल के महाकुम्भ फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए रूस के मैदान तैयार हो गए हैं और दर्शक भी अपने चहेते खिलाडियों को देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ी इस बार फीफा में नज़र नहीं आएंगे, जिससे उनके प्रशंसक निराश हो सकते हैं। आइये आपको बताएं ऐसे ही कुछ खिलाडियों के बारे में, जो इस बार मैदान में नहीं दिखेंगे
रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ल्ड गेरेथ बेल इस बार फीफा में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे। यूरो 2016 में बेल ने वेल्स की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन क्वालिफाईंग मैच में आयरलैंड से हारने के बाद वेल्स की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी और इसके साथ ही बेल का सपना भी टूट गया। वेल्स 1958 के बाद वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया है।
नीदरलैंड की टीम भी इस बार फीफा के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। तो उसके सुपरस्टार स्ट्राइकर आर्यन रोबेन भी मैदान में नहीं दिखेंगे। आर्यन रोबेन वर्ल्ड कप न खेल पाने से इतने दुखी हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया. और अब सिर्फ बायर्न म्यूनिख क्लब के लिए वे खेलेंगे.
इधर कोपा अमेरिका कप जीतने के बावजूद चिली की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, तो उसके खिलाडी आर्टुरो विडाल और एलेक्सिस सांचेज भी वर्ल्ड कप खेलने की जगह केवल के मैच ही देख पाएंगे.
गाबोन की नेशनल टीम के स्टार खिलाडी, घातक स्ट्राइकर पियरे एमरिक ऑबामेयांग भी दर्शक मंडली में शामिल रहेंगे। गाबोन की टीम क्वालिफाईंग राउंड में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी, जो रूस का टिकट कटाने के लिए काफी नहीं था।
1990 के बाद से लगातार 5 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली अमेरिका की टीम भी इस बार बाहर रहेगी।. टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियान पॉलीसिक को भी अब फीफा में कमाल दिखाने के लिए चार साल इंतजार करना पड़ेगा.
ऑस्ट्रिया का फीफा ने उतरने का सपना भी अधूरा रह गया। सर्बिया और आयरलैंड से हारने के बाद इसके दिग्गज खिलाडी डेविड आल्बा का सपना टूट गया.