ट्रायल में भाग लेने लिए खिलाड़ी रवाना, संसदीय सचिव से मिले खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबाल टीम के खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल भिलाई सेक्टर 4 में आयोजित किया गया जिसमें जूनियर एवं सीनियर पुरुष महिला हैंडबॉल टीम का चयन किया गया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-03-12 09:14 GMT
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबाल टीम के खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल भिलाई सेक्टर 4 में आयोजित किया गया जिसमें जूनियर एवं सीनियर पुरुष महिला हैंडबॉल टीम का चयन किया गया। जिसमें महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के हैंडबॉल खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेने से पूर्व संसदीय सचिव व छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर से उनके निवास स्थान में भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने हैंडबॉल खिलाडिय़ों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।