विकास कार्यों के लिए एनआईटी विस की जनता ने जताया आभार

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाने और एनआईटी-86 विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा कराएग गए विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर;

Update: 2019-08-10 15:02 GMT

फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाने और एनआईटी-86 विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा कराएग गए विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया।

भाजपा में शामिल हुए नगेन्द्र भड़ाना अपने हजारों समर्थकों के साथ कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर जाकर उनका मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने पार्षद ललिता यादव, गजेन्द्र पाल, रवि सैनी,  उदयवीर डागर, पप्पू सरपंच पावटा सहित अनेक समर्थकों को भाजपा में ज्वाइन कराया। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इस समय प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित टारगेट 75 पार को उन्होंने पूरा करने वायदा क्षेत्र की जनता से किया।  

भड़ाना के साथ इस अवसर पर राजेन्द्र बीसला, धर्मवीर खटाना, पार्षद जयवीर खटाना, रोहताश पहलवान, धर्मेन्द्र तेवतिया, विरेन्द्र डागर, रिछपाल लाम्बा, श्रीचंद पाठक सहित अनेक पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच एवं धार्मिक-सामाजिक संगठन के हजारों सदस्य मौजूद रहे।

इस मौके पर केंद्रीय राष्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आए हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि भाजपा एक समुंद्र है, जिसमें सभी के लिए बराबर मान-सम्मान है। यहां बिना किसी भेदभाव के लोगों के काम किए जाते हैं और सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर ही पूरे फरीदाबाद में विकास कार्य किए जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने आम भारतीय जनमानस के मन की बात पूरी की हैए जिसका हम स्वागत करते हैं।

देश की आजादी के 70 साल बाद इतना बड़ा फैसला लेकर केंद्र सरकार ने आम भारतीय जनमानस को गदगद कर दिया है। केंद्र के इस निर्णय का जहां देश का हर नागरिक स्वागत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद भारत और मजबूत होगाए वहीं भारत में आए बदलाव का दुनिया पर असर देखने को मिलेगा।

आज एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय जो चाहे वह कर सकते हैं और भारत आगे बढऩा चाहता है। केंद्रीय राज्यमंंत्री ने विधायक नगेन्द्र भड़ाना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक सष्चे सिपाही की तरह भारतीय जनता पार्टी का साथ दियाए जिसका फल उनके साथ.साथ क्षेत्र की जनता को मिला।

इस मौके पर विधायक एनआईटी 86 नगेन्द्र भड़ाना ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का श्रेय कृष्णपाल गुर्जर को देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश.प्रदेश को नया आयाम दिया है।

आज से पूर्व कई सरकारें आई.गई मगरए जिस प्रकार से भाजपा ने सभी वर्गोंए धर्मों एवं समुदायों को साथ लेकर कार्य किया हैए वो सराहनीय है। हम एनआईटी विधानसभा.86 की तरफ से एक बार पुनरू मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय राष्यमंत्री का आभार जताते हैं और आशा करते हैं कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News