कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में टीमों की संख्या होगी 16

कोपा अमेरिका के 2019 में आयोजित होने वाले नए संस्करण में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 16 कर दिया जाएगा। दक्षिण अमेरिका फुटबाल शासी निकाय कोनमेबोल के प्रमुख ने यह जानकारी दी

Update: 2017-04-29 13:02 GMT

रियो डी जनेरियो| कोपा अमेरिका के 2019 में आयोजित होने वाले नए संस्करण में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 16 कर दिया जाएगा। दक्षिण अमेरिका फुटबाल शासी निकाय कोनमेबोल के प्रमुख ने यह जानकारी दी। 

समाचार ऐजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट में आम तौर पर 10 टीमें नजर आती हैं और अन्य दो टीमों को उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका और कैरिबियाई देशों से बुलाया जाता है।

कोनमेबोल के अध्यक्ष एल्जेंड्रो डोमिनगुएज ने कहा कि संगठन ने खेल के प्रारूप में विस्तार पर सहमति जता दी है। हालांकि, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये अतिरिक्त टीमें किस देश से शामिल होंगी। 

डोमिनगुएज ने कहा, "बोर्ड ने इस बात पर सहमति जता दी है कि यह टूर्नामेंट ब्राजील में होगा और इसमें 16 टीमें होंगी।" पिछले माह ब्राजील में मीडिया रिपोर्टों की तर्ज पर ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि 2019 टूर्नामेंट में स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस, इटली और जापान की टीमें नजर आएंगी। 
 

Tags:    

Similar News