चीन में नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख तक पहुंची

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 तक चीन में मोटर वाहनों की संख्या 36 करोड़ तक पहुंच गई

Update: 2020-07-16 00:50 GMT

बीजिंग। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 तक चीन में मोटर वाहनों की संख्या 36 करोड़ तक पहुंच गई, जिनमें 27 करोड़ कारें थीं। नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख थी, जो पिछले साल के अंत की तुलना में 3.6 लाख बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ऐसे 69 शहर हैं जहां 10 लाख से अधिक कारें है। 31 शहरों में वाहनों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। पेइचिंग, छंगतू, छोंगछिंग, सूचोउ, शांगहाई समेत 12 शहरों में 30 लाख से अधिक वाहन उपलब्ध हैं।

पेइचिंग और छंगतू दोनों शहरों में उपलब्ध कारों की संख्या क्रमश: 60 लाख और 50 लाख से ज्यादा है।

Full View

Tags:    

Similar News