बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 535 तक पहुंची

बिहार के सीवान में साढ़े 3 साल के एक बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 535 तक पहुंच गई

Update: 2020-05-06 02:28 GMT

पटना। बिहार के सीवान में साढ़े 3 साल के एक बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 535 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्य के कटिहार और सीवान के 7 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 535 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में सीवान में साढ़े तीन साल का बच्चा तथा कटिहार के छह लोग शामिल हैं।

राज्य में अब तक 29,906 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। अभी तक संक्रमित 142 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। राज्य में संक्रमित लोगों में से चार की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 32 मामले प्रकाश में आए हैं।

इसके अलावा कैमूर में 30, गोपालगंज व भोजपुर में 18-18, मधुबनी में 23, औरंगाबाद व बेगूसराय में 13-13, भागलपुर व पश्चिमी चंपारण में 11-11, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण में 8, गया व सीतामढ़ी में 6-6, दरभंगा, कटिहार में 11, अरवल में 5, लखीसराय, नवादा व जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा व अररिया में 2-2, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर तथा समस्तीपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

Full View

Tags:    

Similar News