कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हुई
कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है
By : एजेंसी
Update: 2020-03-24 03:19 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को दो महिलाओं समेत कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इन सभी सात लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गयी है।
राज्य सरकार ने नौ जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करने के साथ ही लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
पिछले 24 घंटों के दौरान बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 1369 यात्री पहुंचे हैं जिनमें से कोविड-19 के 14 संदिग्ध मरीजों को एहतियात के तौर पर अलग रखा गया है। इसके अलावा शेष 1355 यात्रियों को भी 14 दिनों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार मंगलवार को और अधिक कड़े कदम उठा सकती है।