सलमान के रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट करने की खबर झूठी

सुपरस्टार सलमान खान के बारे में अभी यह बात चर्चा में आई थी कि उन्होंने इंटरनेट सनसनी रानू मंडल को एक फ्लैट तोहफे में दिया है।;

Update: 2019-09-24 15:18 GMT

मुंबई । सुपरस्टार सलमान खान के बारे में अभी यह बात चर्चा में आई थी कि उन्होंने इंटरनेट सनसनी रानू मंडल को एक फ्लैट तोहफे में दिया है। जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सोमवार की शाम को  को बताया, "यह झूठी खबर है। मैंने भी इस बारे में सुना है। जो मैंने किया ही नहीं है, उसका श्रेय मैं नहीं लूंगा। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।"

कुछ वक्त पहले यह खबर हर कहीं छाई हुई थी कि सलमान ने रानू को एक फ्लैट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है।


Full View

Tags:    

Similar News