राजकुमार-नुसरत की फिल्म का नया शीर्षक 'छलांग'
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'तुर्रम खान' के नाम को बदलकर 'छलांग' कर दिया गया है। फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-07 18:25 GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'तुर्रम खान' के नाम को बदलकर 'छलांग' कर दिया गया है। फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है।
नुसरत ने लिखा, "वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट..सिर्फ एक नया नाम-छलांग! 31 जनवरी 2020 को थिएटर पर मिलते हैं।"
View this post on InstagramA post shared by nushrat (@nushratbharucha) on
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित 'छलांग' अगले साल 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब खान भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह हंसल के साथ राजकुमार की छठी फिल्म है। इन दोनों की जोड़ी इससे पहले 'शहीद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़', 'ओमेर्ता' और वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' जैसी परियोजनाओं में साथ काम कर चुकी है।