ओडिशा में पिछले पांच दिनों से कोरोना के नये मामले 4,000 से कम
ओडिशा में पिछले लगातार पांच दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 4,000 से कम दर्ज किये जा रहे हैं;
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले लगातार पांच दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 4,000 से कम दर्ज किये जा रहे हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,427 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,73,925 हो गयी है। इस दौरान 42 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,550 हो गया है।
इस दौरान 6,252 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या शनिवार की सुबह 8,29,851 हो गयी है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 40,471 रह गयी है जिनका विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने कहा कि राज्य के कम से कम 16 जिलों में अब 1000 से कम मामले हैं और 10 जिलों में 1001 से 2500 के बीच मामले हैं।
चार जिलों जैसे खोरधा, कटक, जाजपुर और बालासोर में 2501 से अधिक सक्रिय मामले हैं, जिनमें सबसे अधिक 6,410 मामले खुर्दा में हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को आठ जिलों में एक-एक पीएसए संयंत्रों की आधारशिला रखी। इससे पहले नौ जून को भी श्री पटनायक ने आठ पीएसए संयंत्रों की आधारशिला रखी थी।
राज्य में 24,000 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन के लिए कुल 20 पीएसए प्लांट स्थापित किए जाएंगे।