स्मार्ट कार्ड के नाम पर मितानिन कर रही है गुमराह
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 30 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज कराने वाले स्मार्ट कार्ड की राशि 50 हजार रुपये तक बढ़ा दिए जाने पर नए आवेदन के साथ स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर गुमराह किए जाने की शिकायत मिली है;
दाढ़ी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 30 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज कराने वाले स्मार्ट कार्ड की राशि 50 हजार रुपये तक बढ़ा दिए जाने पर नए आवेदन के साथ स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर ग्राम पंचायत दाढ़ी के मितानिनों द्वारा दाढ़ी पंचायत वासियो को गुमराह किए जाने की शिकायत मिली है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब पांच-छह दिनों पूर्व अपने परिचितों को नए स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधी आवेदन वितरण कर 1 दिन के भीतर आवेदन भरकर वापस करने वालों का ही स्मार्ट कार्ड नया बनाये जाने की बात कर, संबंधित विभाग को आवेदन भेज दिए जाने की जानकारी मिली है कुछ मितानिनों के द्वारा ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो को गुमराह करते हुए बताया गया कि 1 दिन का समय शासन से मिला था। जिसके तहत आवेदन ग्रामीणों से भरवाकर संबंधित विभाग को भेज दिया गया।
इस तरह मितानिनों के मनगढ़त बातों से ग्राम पंचायत दाढ़ी के सैकड़ो लोग परेशान हैं। ग्राम के रमेश गुप्ता ,बरन सोनी, सोनू तंबोली, उमेश तंबोली, मनसंतोष चंद्राकर, बल्ला साहू, धनीराम चौहान, सहित सैकड़ों की तादात में लोगों ने बताया कि शासन द्वारा 30 हजार रुपये की जगह 50000 का नए स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधी जानकारी गांव वालों को दी ही नहीं जा रही है और न ही किसी भी प्रकार का आवेदन फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके कारण गांव वाले खासे परेशान हैं। दाढ़ी के उपसरपंच राजेंद्र तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दाढ़ी के मितानिन द्वारा यह जानकारी उन्हें दी गई है कि आवेदन 1 दिन के भीतर ग्रामीणों का भरवा कर संबंधित विभाग में जमा करने के निर्देश प्राप्त हुआ था।
जिसके तहत आवेदन पूर्ण कर संबंधित विभाग में जमा कर दिया गया है और अब पुन: आवेदन नहीं भरा जा सकेगा इस संबंध में पंच अनिल त्रिपाठी ने नाराजगी प्रकट करते हुए शासन प्रशासन से मांग की है कि दाढ़ी ग्राम पंचायत में चयनित मितानिन के द्वारा गुमराह व लापरवाही बरतने वाले मितानिन को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा है कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत की विशेष बैठक आहूत कर मितानीन की मनमानी की शिकायत अधिकारियों से एवम प्रशासन से की जाएगी।
गांव वालों ने यह भी बताया कि की पिछले दो 3 वर्षों से मितानिन के द्वारा अपने ही परिचितों एव रिश्तेदारों को ही उपकृत करने के लिए शासन की योजनाओं से जोड़ दिया जाता है लेकिन पंचायत के अन्य लोगों को वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाती।
परिणाम स्वरुप पूर्व में ग्राम पंचायत दाढ़ी के आधे निवासियों का ही स्मार्ट कार्ड बन पाया था। अब सैकड़ों की तादात में पूर्व में छुटे परिवार शासन की अहम योजना से जुड़ना चाह रहे हैं तथा पूर्व में छूटे परिवार के मुखिया ग्राम पंचायत भवन में चक्कर लगा रहे हैं किन्तु उन्हे सही जानकारी ग्राम पंचायत दाढ़ी के द्वारा भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण पंचायतवासी परेशान है। ग्राम पंचायत दाढ़ी के निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु आवेदन उपलब्ध कराया जाए ताकि छूटे हुए परिवार के लोग भी शासन की इस महती योजना का लाभ ले सके।