गोली मारकर युवक की हत्या
बिहार में रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-17 17:06 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय निवासी रिंकू खान अपनी मां का इलाज कराने के लिए ऑटो रिक्शा से पास के ही एक अस्पताल जा रहा था तभी रेलवे ऊपरी पुल के समीप पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक की मां के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।