धारदार हथियार से की चचेरे भाई की हत्या

बिहार में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कल देर रात बारात के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी;

Update: 2017-05-05 15:50 GMT

गया। बिहार में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कल देर रात बारात के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गुड़ियामा गांव निवासी महाराणा प्रताप दास (35) अपने चचरे भाई प्रेमन दास के साथ बारात में शामिल होने धरहरा कला गांव आया था ।

इसी दौरान प्रेमन ने महाराणा की धारदार हथियार से हत्या कर दी । सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जाता है। शव पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News