कश्मीर में नगरपालिका और पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे: मुख्य सचिव
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने आज उन रपटों को खारिज कर दिया, जिनमें आगामी नगरपालिका चुनाव स्थगित होने की संभावना जताई गई थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 17:58 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने आज उन रपटों को खारिज कर दिया, जिनमें आगामी नगरपालिका चुनाव स्थगित होने की संभावना जताई गई थी।
राज्यपाल प्रशासन की तरफ से नगरपालिका चुनाव टालने पर विचार करने से संबंधित पूर्व की रपटों को खारिज करते हुए मुख्य सचिव ने कहा, "नगरपालिका व पंचायत चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।"
सुब्रह्मण्यम आज श्रीनगर में एक आधिकारिक समारोह से इतर मीडिया से बात कर रहे थे।
नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले ही इन चुनावों के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं।
कांग्रेस ने भी कहा है कि घाटी के वर्तमान हालात इन चुनावों के लिए अनुकूल नहीं हैं।