सुशांत की फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी

 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी;

Update: 2019-01-03 18:27 GMT

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी। 

धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 के लिए टाल दिया गया। 

फिल्मकार करन जौहर ने ट्विटर के जरिए गुरुवार को एक घोषणा में फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ इसका टीजर भी जारी किया है। यह 20 सेकेंड का टीजर है, जिसमें कारों को रेस के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है। 

On your marks, get set & race. See you in cinemas for a pulsating ride on 28th June, 2019 . #DRIVE@apoorvamehta18 @Tarunmansukhani @itsSSR @Asli_Jacqueline @DharmaMovies @foxstarhindi pic.twitter.com/jN2uYeWpky

— Karan Johar (@karanjohar) January 3, 2019


 

करन ने ट्वीट किया, "रेस के लिए तैयार। आपसे 28 जून, 2019 को सिनेमा में मुलाकात होगी।"

सुशांत ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "जब आप इस फिल्म को देखने जाओगे, तो आपको समझ आएगा कि आगे क्या होने वाला है?"
 

Tags:    

Similar News