सदस्यता अभियान से और मजबूत होगी जदयू : महेश्वर हजारी

बिहार के योजना एवं विकास मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नेता महेश्वर हजारी ने आज कहा कि सदस्यता अभियान से पार्टी और मजबूत होगी;

Update: 2019-06-08 18:11 GMT

समस्तीपुर। बिहार के योजना एवं विकास मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नेता महेश्वर हजारी ने आज कहा कि सदस्यता अभियान से पार्टी और मजबूत होगी।

 हजारी ने यहां जिला जदयू कार्यालय मे आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार समेत देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से जदयू और मजबूत होगी।

मंत्री ने कहा कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व मे पार्टी देश स्तर पर मजबूत हुई है, जिसका ताजा उदाहरण वर्ष 2019 में अरुणाचल में लोकसभा चुनाव के साथ हुये विधानसभा चुनाव में जदयू के सात विधायकों का विजयी होना है।

इस अवसर पर जदयू के पंचायत अध्यक्षों से  हजारी, जदयू के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, विधायक रामबालक सिंह, विधासागर निषाद्, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, दुर्गेश राय और जदयू के जिला महासचिव मो. तकी अख्तर समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

Full View

Tags:    

Similar News