54 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुखबीर की सूचना पर 54 लाख की लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.....;

Update: 2017-06-16 11:34 GMT


गाजियाबाद। मुखबीर की सूचना पर 54 लाख की लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला पिछले साल हुई 54 लाख लूट का है जहां पीड़ित करोबारी का परिवार रात मे इंदिरापुरम से शादी मे से लौट रहा था कि इसी बीच अर्थला पीर के पास रात को घात लगा कर बैठे तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उनके परिवार के साथ मारपीट व हथियारों के बल पर 54 लाख के आभूषण समेत नकदी लूट कर फरार हो गए थे। और किसी से बताने पर जान से मारने की भी धमकी दे गए थे।

जिससे पीड़ित कारोबारी का परिवार काफी डर गया था।  लेकिन पुलिस ने मामला की गम्भीरता को देखते हुए कुछ दिन बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था ओर उनको तो जेल भेज दिया था लेकिन उनका मुख्य आरोपी मोहम्मद हसन अभी भी पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार चल रहा था लेकिन आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन अनुसार जनपद में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने के आदेश दे रखे है

इस पर पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर ने वांछित चल रहा लुटेरा मोहम्मद हसन की पकड़ के लिए उप निरीक्षक अंजनी कुमार को इस बदमास को पकड़ने की जिम्मेदारी सोंपी जिस पर उन्होंने मामले मे  तत्परता दिखाते हुए अपने पुलिस कर्मियों का जाल बिछाकर मुखबिर की सूचना पर कविनगर रामलीला ग्राउंड के पास फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद हसन पुत्र मो0 इस्लाम निवासी 20 फूटा रोड प्रेमनगर लोनी गाजियाबाद को पकड़ा जिसके पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल 32 बोर मय तीन ज़िन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। 

Tags:    

Similar News