शनचो 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूर्णतः सफल रहा

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, पेइचिंग समयानुसार गुरुवार की शाम को 5 बजकर 17 मिनट पर, शनचो 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को ले जाने वाले लॉन्ग मार्च 2एफ याओ-20 वाहक रॉकेट को प्रज्वलित किया गया;

Update: 2025-04-24 22:07 GMT

बीजिंग। चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, पेइचिंग समयानुसार गुरुवार की शाम को 5 बजकर 17 मिनट पर, शनचो 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को ले जाने वाले लॉन्ग मार्च 2एफ याओ-20 वाहक रॉकेट को प्रज्वलित किया गया और चिउछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्च किया गया।

लगभग 10 मिनट बाद, शनचो 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक रॉकेट से अलग हो गया और पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया।

फिलहाल अंतरिक्ष यात्री दल अच्छी स्थिति में हैं और प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।

Full View

Tags:    

Similar News