बिहार में किरायेदार ने मकान मालिक की गोली मारकर की हत्या
बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज किरायेदार ने अपने मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-24 12:09 GMT
बेगूसरायय़। बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज किरायेदार ने अपने मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के एघु गांव निवासी सोनू और उसके किरायेदार के बीच किराये के लेन-देन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।
इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद आज सुबह एक बार फिर बढ़ गया जिसके बाद किरायेदार ने अपने मकान मालिक को गोली मार दी।
इस घटना में सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। इस बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।