विजय नगर पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर

थाना विजय नगर पुलिस का बड़ा ही अमानवीय चेहरा सामने आया;

Update: 2017-07-15 17:54 GMT

गाजियाबाद(देशबन्धु)। थाना विजय नगर पुलिस का बड़ा ही अमानवीय चेहरा सामने आया। चेहरे से खून बहता एक बच्चा थाना विजय नगर पहुंचा लेकिन थाने में मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी ओर ध्यान तक नहीं दिया। करीब 20 मिनट तक बच्चे के चेहरे से थाने में ही खून बहता रहा और वह अपनी शर्ट से उसे रोकने का प्रयास करता रहा।

 लेकिन किसी ने भी पुलिसकर्मी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे एक 12 वर्षीय लड़का खून से लथपथ हालत में थाना विजय नगर पहुंचा। उसने बताया कि उसके गाल पर चाकू मार दिया है, बावजूद इसके थाने में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों में से किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली और न ही उसे मैडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर गए। अलबत्ता थाने में सभी कागजी कार्यवाहियों में ही लगे रहे।

मामला माता कालौनी का बताया जा रहा है। बच्चे ने बताया कि उसका नया मोबाइल चोरी हो गया था। किसी से पता चला के उसका मोबाइल माता कालौनी में ही रहने वाले एक लड़के के पास है। वह आज सुबह उसे ही मांगने गया था। तभी आरोपी ने उसके गाल पर चाकू मार दिया। बच्चे का थाने में 20 मिनट तक ऐसे ही खून बहता रहा। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती देख पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर गए। 

एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि जांच कराई जाएगी और जो भी लापरवाह होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल बच्चे को ईलाज के लिए भेजा गया है। उसके बयान के आधार पर हमलावार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News