जम्मू- कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई: सीआरपीएफ
सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने बुधवार को कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 15:23 GMT
नई दिल्ली। सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने बुधवार को कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। भटनागर ने नई दिल्ली में कहा, "2017 में अब तक पथराव की केवल 424 घटनाएं सामने आई हैं, जबकि पिछले साल ऐसी 1,590 घटनाएं सामने आई थीं।"
भटनागर सीआरपीएफ की 78वीं वर्षगांठ के जश्न के समारोह में बोल रहे थे।भटनागर ने सुरक्षा बलों, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को इसका श्रेय देते हुए कहा, "सुरक्षा बलों, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत सभी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।"