पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या
बिहार के नालंदा जिले में बिहार थाना क्षेत्र के कुलसुमनगर मुहल्ले में आज एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 00:02 GMT
राजगीर। बिहार के नालंदा जिले में बिहार थाना क्षेत्र के कुलसुमनगर मुहल्ले में आज एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुलसुमनगर मुहल्ले की सिम्मी परवीन का पहले पति से तलाक हो गया था। उसने बिहारशरीफ के एक युवक मुन्ना उर्फ बेदी के साथ दूसरी शादी की थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मुन्ना ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।