मुन्ना बजरंगी की हत्या में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या करने की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा;

Update: 2018-07-09 11:40 GMT

मुरादाबाद।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या करने की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

योगी को आ यहां पत्रकार वार्ता के दौरान जैसे ही मुन्ना बजरंगी की हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जेलर सहित चार को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी को मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुन्ना बजरंगी बागपत के कुछ मामलों में वांछित थे। जेल में उसकी सुबह हत्या कर दिये जाने की खबर मिली तो तुरंत जिलाधिकारी बागपत को जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि बागपत जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके एवं तीन अन्य को निलंबन करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर इस तरह की घटना निंदनीय है तथा दोषियों कों बख्शा नहीं जाएगा।


 

Tags:    

Similar News