सरकार एेसा कानून बनाये जिससे एकसूत्र में बांधने का संदेश मिले: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार एकसा कानून बनाये जिससे देश को एकसूत्र में बांधने का संदेश मिले;
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार एेसा कानून बनाये जिससे देश को एकसूत्र में बांधने का संदेश मिले।
पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि तीन तलाक के संबंध में पार्टी उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर अलग अलग समुदायों की अलग अलग राय हो सकती है लेकिन देश में उच्चतम न्यायालय से बडा कोई न्यायालय नहीं है ।
ऐसे में सभी को न्यायालय के आदेशों का सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक पर कानून बनाने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को दी है।
उन्होंने कहा कि कानून बनाने का विशेषाधिकार संसद को है और ऐसे में सरकार और संसद को एक राय होकर ऐसा कानून बनाना चाहिये जिससे देश की जनता को एकजुटता का संदेश जाये ।