किसान आत्महत्या के सही आंकड़े बताने से डरती है सरकार : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान आत्महत्या को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए  कहा कि वह किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या के मामलों से वह डरती है;

Update: 2019-11-10 14:14 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान आत्महत्या को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए  कहा कि वह किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या के मामलों से वह डरती है इसलिए सही आंकडे छिपा रही है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया, “भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज़्यादा सही समझा।”

भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज़्यादा सही समझा।https://t.co/QvDYkRHNsq

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 10, 2019

इसके साथ ही उन्होंने किसान आत्महत्या को लेकर छपी एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो किसान आत्महत्या के मामले बताने से ज्यादा छिपा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News