नर्मदा सफाई के नाम पर सरकार ने जमकर घपला किया: कम्प्यूटर बाबा
मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकार पर नर्मदा नदी की सफाई और पौधारोपण को लेकर कई आरोप लगाए हैं;
इंदौर। मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकार पर नर्मदा नदी की सफाई और पौधारोपण को लेकर कई आरोप लगाए हैं।
कल प्रदेश के इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आमंत्रण पर ही हुए एकदिवसीय संत समागम में संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नर्मदा सफाई और नदी के दोनों ओर पौधारोपण करने के नाम पर जमकर घपला किया है। इस दौरान कंप्यूटर बाबा नर्मदा का जिक्र करते हुये रोने भी लगे।
उन्होंने व्यापमं घोटाले का संदर्भ देते हुए भी सरकार पर आराेप लगाए। संत समागम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संत शामिल हुये।
कंप्यूटर बाबा ने मंच से अपने आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुये कहा वे ग्वालियर में आगामी 30 अक्टूबर, खंडवा में 4 नवंबर, रीवा में 11 नवंबर और 23 नवंबर को जबलपुर में संतों से मुलाकात करेंगे।