चौथे चरण: 11 बजे तक करीब 23.78 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक 23 दशमलव 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। इस चरण में12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-23 14:31 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक 23 दशमलव 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।
इस चरण में12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनायें। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान महोबा में 29 दमशलव 74 प्रतिशत हो चुका था जबकि सबसे कम इलाहाबाद में 22 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
महोबा छोड़ किसी अन्य क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।