महिला को गोली मारने वाला चैथा आरोपित दबोचा
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गांव कानीगढ़ी की रहने वाली महिला को गोली मारने के मामले मे फरार चल रहे चैथे आरोपित को यमुना नदी के पुस्ता से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं;
जेवर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गांव कानीगढ़ी की रहने वाली महिला को गोली मारने के मामले मे फरार चल रहे चैथे आरोपित को यमुना नदी के पुस्ता से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
ज्ञात हो कि कानीगढ़ी के रहने वाले हरकेश ने गांव निवासी दीपक, भीम, सोनू व प्रीतम उर्फ पीतो पर एक राय होकर सोमवार को उसकी माता जगवती को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया था। पैर में गोली लगने से उसकी माता जगवती58 गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिनका उपचार जेवर स्थित कैलाश अस्पताल मे चल रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मौके से भीम व सोनू को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था मंगलवार को प्रीतम उर्फ पीतो को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से पुलिस चैथे आरोपित दीपक उर्फ पोते की तलाश कर रही थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपित गांव गोविन्दगढ के समीप यमुना नदी के पुस्ता के पास छिपा हुआ है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपित दीपक उर्फ पोते को दबोच कर उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ जेवर व टप्पल कोतवाली में दर्जनों मामले दर्ज है।
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।