समाज की नींव हैं बच्चे : कप्तान सिंह सोलंकी
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने आज यहां राजभवन में बाल साहित्यकार प्रज्ञा शारदा के बाल काव्य-संग्रह ‘रंग बिरंगी तितलियां’ के विमोचन कर कहा कि बच्चे समाज की नींव होते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 20:00 GMT
चंडीगढ। हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने आज यहां राजभवन में बाल साहित्यकार प्रज्ञा शारदा के बाल काव्य-संग्रह ‘रंग बिरंगी तितलियां’ के विमोचन कर कहा कि बच्चे समाज की नींव होते हैं।
उन्हाेंने कहा, “ बच्चों को संस्कारित करने वाला साहित्य नई पीढ़ी की मजबूत नींव रखता है।
श्रेष्ठ कविता भी वही होती है जो अपने सुख के लिए नहीं बल्कि परिस्थितियों और पीढ़ी को संवारने के लिए लिखी जाए।”
विमोचन समारोह का आयोजन गांधी स्मारक निधि की ओर से किया गया था।