बाजार वार्ड में लगी आग अनसुलझी पहेली बनी

बाजार वार्ड में स्थित गुरुकृपा क्लाथ मार्केट में लगी आग से 25 से 30 लाख रूपयों का कपड़ा जलकर राख हो गया वही इस आगजनी के पीछे आग लगी या लगायी गई के अनसुलझे शब्दों के बीच पुलिस मामले तह तक नहीं पहुंची है;

Update: 2017-10-04 15:27 GMT

पिथौरा। बीती रविवार की रात्रि नगर के बाजार वार्ड में स्थित गुरुकृपा क्लाथ मार्केट में लगी आग से जहां 25 से 30 लाख रूपयों का कपड़ा जलकर राख हो गया वही इस आगजनी के पीछे आग लगी या लगायी गई के अनसुलझे शब्दों के बीच पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंची है। एक मोबाईल सेंटर के सीसीटीवी कैमरे  में दर्ज फुटेज से एक व्यक्ति द्वारा जरकीन से पेट्रोल लाकर दुकान की ओर जाते/आते देखा जा रहा है। लेकिन फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं आने के कारण पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

दुकान संचालक अमोलक टुटेजा ने बताया कि दिपावली की खरीदी के सामान लाने तथा पहले ही कपड़े का स्टाक होने से करीब 25 से 30 लाख रूपयों की क्षति का अनुमान लगाया है। यह दुकान बस स्टैण्ड के पास बाजार में ही स्थित है। इस आगजनी दुकान के सामने पिथौरा जनरल स्टोर्स भी है।

जहां तक आग धधक पहुंच चुकी थी लेकिन समय रहते पिथौरा जनरल स्टोर्स के फर्स्ट फ्लोर से पुरा दुकान का कपड़ा हटाया गया, फिर वहां से एक बड़ा छेद कर आग बुझाया गया। यहां पिथौरा एवं बागबाहरा के फायर ब्रिगेड़ ने आकर आग पर काबू पाया। 2 दिनों तक इस दुकान में आग सुलग रही थी।

इस आगजनी के दुकान में समय रहते अगर पता नहीं चलता तो किराना दुकान, कपड़ा दुकान भी चपेट में आ सकता था। देर रात फायर ब्रिगेड से आग बुझाने में पिथौरा के पार्षद राजू सिन्हा एवं मन्नू ठाकुर की तत्परता की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। आगजनी के सबूतों, सीसी कैमरे का फुटेज को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। वही सिक्ख समाज ने एक बैठक लेकर इस घटना पर रोष प्रकट किया है।

Full View

Tags:    

Similar News