राफेल घोटाले का डर मोदी को बना रहा है भ्रष्ट : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश ए के सिकरी को कॉमनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल का सदस्य नियुक्त किये जाने संबंधी रिपोर्ट पर तीखी टिप्पणी की
By : एजेंसी
Update: 2019-01-14 08:00 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश ए के सिकरी को कॉमनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल (सीसैट) का सदस्य नियुक्त किये जाने संबंधी रिपोर्ट पर तीखी टिप्पणी की। उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि राफेल घोटाले का खुलासा होने का डर उन्हें 'भ्रष्ट' बना रहा है और इस कारण से वह प्रमुख संस्थानों को नष्ट करा रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से श्री गांधी ने कहा, '' जब न्याय के तराजू के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो अराजकता प्रबल होता है
प्रधानमंत्री राफेल घोटाले को दबाने के लिए कुछ भी करेंगे और सब कुछ नष्ट करेंगे। उन्हें भय है। यह भय उन्हें भ्रष्ट बना रहा है और प्रमुख संस्थानों को नष्ट करा रहा है।''