खून पसीने से अन्न पैदा करता है किसान: तिवारी

 'देश का किसान अपने खून पसीने से अन्न पैदा करता है और इसकी पूरी कीमत न देने वाले कालाबाजारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा;

Update: 2018-02-06 14:01 GMT

नई दिल्ली।  'देश का किसान अपने खून पसीने से अन्न पैदा करता है और इसकी पूरी कीमत न देने वाले कालाबाजारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। किसान की फसल, उसके जीवन, उसके परिवार की रक्षा के लिए देश का हर नागरिक जहां संकल्पबद्घ है वहीं केंद्र सरकार इस दिशा में हर वह कदम उठाएगी जिससे किसानों की खुशहाली को सुनिश्चित किया जा सके।' 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नई दिल्ली के शेख सराय में प्रदेश किसान मोर्चा प्रशिक्षण शिविर में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा किकेंद्र सरकार की हर योजना को सभी राज्य सरकारें पूरी ईमानदारी से लागू करें व कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि हर किसान तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे। 

इस प्रशिक्षण शिविर में संयोजक दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सूरज चौहान ने कहा कि किसान की फसल का बीमा, परिवार के लिए पांच लाख रूपए तक बीमारी में खर्च की योजना, मृदा कार्ड सहित सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए किसान मोर्चा का हर कार्यकर्ता कमर कस ले। 

उन्होने बताया कि अभ्यास वर्ग में किसानों की समस्याओं एवं समाधान पर विशेष चर्चा की गई है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई ऐतिहासिक नीतियों, बजट में किसानों के लिए विशेष प्रावधान का किसान मोर्चा पूरे भारत में के किसान संपर्क अभियान करेगा ताकि किसानों को जागरूक कर उन तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाया जा सके।

प्रशिक्षण शिविर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देश के किसानों की समृद्घि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है। इसके लिए वह जी जान से जुट जाएं और किसानों के आर्थिक, सामाजिक व कृषि क्षेत्र के कार्यकलाप में रक्षा करें। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हृदय नाथ, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री रविंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमान अनिल झा, दिल्ली कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका पंत, नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर, सह प्रभारी सतीश जैन, नई दिल्ली जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा सहित दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के 14 जिले व कार्यकारिणी एवं 180 मंडलों ने भाग लिया। शिविर में अन्न बर्बादी को रोकने के लिए किसान हित में शपथ भी ली गई। 

Full View

Tags:    

Similar News