नवरात्रे के दिन पथवारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सौलाव

 चैत्र नवरात्रे के  दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा।;

Update: 2017-03-29 11:43 GMT

होडल।  चैत्र नवरात्रे के  दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। नवरात्रों के अवसर पर पुजारियों द्वारा मंदिर के चारों तरफ फूल मालाओं के अलावा बिजली की लड़ियां भी लगाई गईं। सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ पुरानी जीटी रोड स्थित पथवारी मंदिर में देखने को मिली।

धूप और गर्मी से बचने के लिए श्रद्धालु प्रात: 4 बजे से ही मंदिर में पहुंचने शुरु हो गए। नवरात्रे के पहले दिन शहर में  माता के मंदिर जयकारों से गूंज उठे। देवी के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माता को दूध व गंगाजल  आदि से नहलाकर फल-फूल, दीप, धूप आदि से पूजा अर्चना की।  मंदिर को कहीं फूलों से तो कहीं बिजली की चमकती हुई लाईटों से सजाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवी मां की चुनरी व नारियल के साथ पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। मंदिर के अंदर ही दुकानदारों ने देवी मां की चुनरी व पूजा सामग्री की दुकाने सजा रखीं थी। जिन पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। 

Tags:    

Similar News