मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरवा गांव में पुलिस ने आज नकली अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-10 03:44 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरवा गांव में पुलिस ने आज नकली अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि डकरवा गांव स्थित एक ठिकाने पर नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इसी आधार पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु और पुलिस उपाधीक्षक :पश्चिम: कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में डकरवा गांव स्थित उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गयी।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट , शराब बनाने का उपकरण , रैपर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है। मामले की जांच की जा रही है।