हाथियों की दहशत ग्रामीण कर रहे रतजगा
राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से 23 हाथियों के दल ने क्षेत्र में आतंक फैला रखा है;
राजपुर। राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से 23 हाथियों के दल ने क्षेत्र में आतंक फैला रखा है। सूरजपुर जिले से हाथियों का दल राजपुर वनपरिक्षेत्र में प्रवेश किया था जो पिछले कई दिनों से धंधापुर, नरसिंहपुर, खुखरी से लगे इलाकों में मकान तोड़ने के साथ फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।
दो दर्जन के लगभग हाथियों के दल ने डकवा में कबीर साय का घर तोड़ते हुए फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है वही हाथियों ने कबीर साय के मोटरसायकल वाहन को भी क्षति पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने धरम साय, लक्षमानिया व कन्हाई पाडुआ के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
शुक्रवार को हाथियों का दल चाची बिट के डकवा में घर तोडने के बाद करजी पंचायत के मंदरीडाँड़ के जंगल मे पहुंच गए है। हाथियों ने मंदरीडांड़ में गागर नदी के पास अम्बिकापुर राजपुर मुख्य मार्ग सड़क से महज 100 मीटर अंदर जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए है।
गत शुक्रवार को हाथियों के फसल नुकसान व घर तोडने की जानकारी लगने पर बरियों क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकले सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम प्रभावित लोगों से मुलाकात करने व हाथियों द्वारा किये गए नुकसान की जानकारी लेने पहुँचे थे तभी हाथियों का दल उसी गांव के लगे जंगलों में पहुँच गया और विधायक भी जंगल के बीच गांव में फंस गए। आधा घंटे बाद हाथियों के हटने के पश्चात विधायक गांव से निकल पाये।