बिजली चोरी रोकने विभाग ने चलाया अभियान

 रायगढ़ में वृत्त स्तर पर गठित विशेष जांच दल द्वारा विभिन्न ग्रामों में विद्युत चोरी रोकने एवं बकायादारों से राजस्व बकाया वसूलने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2017-08-27 14:20 GMT

रायगढ़। रायगढ़ में वृत्त स्तर पर गठित विशेष जांच दल द्वारा विभिन्न ग्रामों में विद्युत चोरी रोकने एवं बकायादारों से राजस्व बकाया वसूलने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल  जांच के दौरान  जोन-दो वितरण केन्द्र अंतर्गत सांगीतराई एवं झोपडीपारा जुटमिल के पास संजय सिंह राजपुत पिता  नारायण सिंह एवं  सुरेश चंदेल पिता  भागीरथी चंदेल पूर्व में भी इन प्रकरणों को विशेष न्यायालय में पंजीबद्ध किया जा चुका है।

 इसके उपरांत भी बकाया राशि का भुगतान न करके स्वेच्छाचारिता से विद्युत का उपयोग करते पाये जाने पर राशि 2,37,522.00 एवं 1,49,917.00 का बिल कर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण बना कर जुटमिल  थाने में एफ.आईआर दर्ज की गई। साथ ही रायगढ़ (श0) जोन-एक एवं कोडातराई वितरण केन्द्र में शासकीय एवं निजी 75 कनेक्शनों की जांच की गई, जांच दल द्वारा 53 बकायादारों के विरूद्ध 8.62 लाख बकाया का लाईन विच्छेद किया गया। 

 विच्छेदन के दौरान 12 उपभोक्ताओं द्वारा 1.69 लाख का भुगतान प्राप्त किया गया। कटे हुए कनेक्षनों का पूर्ण भुगतान एवं लाईन काटने-जोड़ने के प्रभार का भुगतान के उपरान्त ही लाईन जोडी जाएगी। विशेष जांच अभियान एव विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जॉच दल में आर. देयासी , गुंजन शर्मा कार्यपालन यंत्री रायगढ़ संभाग-एक/दो,  आर.के. राव,  एस.के. साहु , अंशु वार्ष्णेय  सहायक यंत्री रायगढ़ कोण्डातराई । श्रीमती रूना थवाईत, श्रीमती भारती दीवान ,महेश्वर पटेल  कनिष्ठ यंत्री रायगढ़ , कोण्डातराई एवं लाईन कर्मचारी शामिल थे।

Tags:    

Similar News