चिकित्सक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में एक चिकित्सक ने अपनी लायसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
By : एजेंसी
Update: 2020-03-04 13:01 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में एक चिकित्सक ने अपनी लायसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मानपुरा गांव में सत्यवीर भदौरिया (50) कल रात्रि में भोजन करने के बाद कमरे में बैठे थे कि अचानक उन्होंने अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। चिकित्सक जिले के भरौली में अपनी क्लीनिक चलाते थे।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।