अप्रत्यक्ष तरीके से निकाय प्रमुख चुनने के फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत : पायलट

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य के निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष तरीके से निकाय प्रमुख चुने जाने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार किये जाने की जरूरत बताई है।;

Update: 2019-10-22 16:51 GMT

भरतपुर । राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य के निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष तरीके से निकाय प्रमुख चुने जाने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार किये जाने की जरूरत बताई है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  पायलट ने आज भरतपुर के बयाना में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बिना पार्षद बने निकाय प्रमुख बनाये जाने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोई मांग नही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में फिर से विचार करना चाहिये।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन को याद करतेे हुये कहा कि गांधी जी का यह कहना था कि लोकतंत्र के आखिरी छोर पर बैठे मतदाता की भावनाओं का हमेशा सम्मान होना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीवगांधी द्वारा चुनाव विधान में किये गए संसोधन का भी इस मौके पर जिक्र किया।

एक सवाल के जबाव में श्री पायलट ने राज्य के निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के साथ किसी भी तालमेल या गठबन्धन से इंकार किया है। श्री पायलट पूर्व मंत्री कांग्रेस के पूर्व विधायक बृजेन्द्र सूपा के निधन के पर अपनी शोक संवेदना के लिए मंगलवार को बयाना आये थे।

Full View

Tags:    

Similar News