छात्रों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, नोएडा-गाजियाबाद में 19 छात्र 2 टीचर संक्रमित
नोएडा के गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाके में कोरोना संक्रमण बेहद ही तेजी से विस्तार कर रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह और भी चिंता का विषय है;
नई दिल्ली। नोएडा के गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाके में कोरोना संक्रमण बेहद ही तेजी से विस्तार कर रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह और भी चिंता का विषय है।
एक ओर जहां नोएडा के 2 स्कूलों में कोरोना संक्रमण के कुल 14 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें से छात्रों के अतिरिक्त 3 शिक्षक भी शामिल हैं वहीं दूसरी ओर बीते दिन ही गाजियाबाद के 2 स्कूलों से संक्रमण के कुल 5 मामले प्राय हुए थे, जिसके बाद स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करने को लेकर स्कूल बन्द कर दिए थे।
आपको बता दें की एनसीआर में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले नोएडा स्थित खेतान स्कूल से प्राप्त हुए हैं, जिसकी कुल संख्या 13 है तथा इसी के साथ नोएडा के ही दिल्ली पब्लिक स्कूल का भी 1 छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 और कुमार मंगलम स्कूल में कुल 3 बच्चे बीते दिन ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।