अपराधियो ने मंत्री से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी

 बिहार गन्ना विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद से अपराधियो ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है।;

Update: 2017-12-10 16:27 GMT

बेतिया। बिहार गन्ना विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद से अपराधियो ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंत्री  अहमद से कल सुबह से देर रात तक कई बार फोन नम्बर 7759022823 से अपराधियों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर एक लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है। राशि नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भी दी है।

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी की राशि गोबर्धना जंगल मे देर शाम तक पहुंचाने की बात कही है। इस सिलसिले में अहमद ने पुरुषोत्तमपुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस अपराधियों के नम्बर के आधार पर छानबीन कर रही है।

 

Tags:    

Similar News