अपराधियों ने दारोगा को गोली मारकर घायल किया

बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुरकला गांव में अपराधियों ने दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया।;

Update: 2019-10-31 14:28 GMT

मधेपुरा । बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुरकला गांव में अपराधियों ने दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हरिपुरकला गांव में कुछ अपराधी एकत्रित हुये हैं। इसी आधार पर मुरलीगंज थाना में पदस्थापित दारोगा श्यामदेव ठाकुर ने उक्त गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलियां चलायी जिसमें श्यामदेव ठाकुर घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल दारोगा को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में संबधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News