मध्यप्रदेश में ट्रेक्टर पलटने से दंपति की मृत्यु
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज सुबह एक ट्रेक्टर से जा रहे एक किसान दंपति की ट्रेक्टर पलटने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-22 15:49 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज सुबह एक ट्रेक्टर से जा रहे एक किसान दंपति की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गई।
जैतपुर थाना पुलिस ने कहा कि ग्राम भरूहा में आज सुबह एक आदिवासी किसान रामप्रताप सिंह गोंड़ अपनी पत्नी ओमवती को ट्रेक्टर में बैठाकर अपने खेत जा रहा था।
इसी दौरान एक मोड़ पर ट्रेक्टर पलट गया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी। जैतपुर पुलिस ने हादसे का कारण ट्रेक्टर का ब्रेक फेल होना बताया है।