मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है : चौधरी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है;
अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है।
श्री चौधरी ने आज यहां रेल मंडल मुख्यालय के नजदीक सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर पर रोजगार मेला भर्ती अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौथे चरण में देशभर में 31 हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र जारी करने संबंधित कार्यक्रम के तहत अजमेर के 232 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने 225 रेलवे से जुड़े तथा 7 केंद्र सरकार के अन्य विभागों से संबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जिन्हें पाकर अभ्यर्थी बेहद प्रसन्न नजर आए।
श्री चौधरी ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का यह रोजगार भर्ती अभियान देश के विकास में सहायक होगा और देश की प्रगति के लिए अपनी क्षमता से कार्य कर वे देश के विकास में भागीदार बनेंगे।
कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन, मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा चयनित अभ्यर्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।