नाचने के दौरान हुआ विवाद, युवक ने काट डाली कलाई

उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर इलाके में नाचने के दौरान हुए विवाद में एक युवक का हाथ काटे जाने की सूचना मिली है;

Update: 2017-04-23 12:33 GMT

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर इलाके में नाचने के दौरान हुए विवाद में एक युवक का हाथ काटे जाने की सूचना मिली है। पीड़ित की पहचान धर्मेंद्र के रूप में की गई है, जिसकी पिटाई का बदला लेने के लिए पांच युवकों ने देर रात धर्मेंद्र का हाथ काट डाला। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं दो युवकों की तलाश की जा रही है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय धर्मेंद्र वजीरपुर स्थित जेजे कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है और बीते सप्ताह इलाके में ही माता के जागरण में गया हुआ था। वहां जागरण में नाचने के दौरान धर्मेंद्र का विवाद कन्हैया व उसके दोस्तों से हो गया, जहां धर्मेंद्र ने कन्हैया की पिटाई कर दी। हालांकि बाद में लोगों के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया और सभी अपने घर चले गए। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार रात करीब दस बजे धर्मेंद्र सावन पार्क इलाके स्थित हनुमान पार्क के पास खड़ा था, जहां अचानक कन्हैया अपने दोस्तों के साथ वहां आया और धर्मेंद्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। 

बुरी तरह पिटाई करने के बाद कन्हैया ने नारियल काटने वाले चाकू से धर्मेंद्र पर हमला कर दिया और जब खुद को बचाने के लिए धर्मेंद्र ने अपना हाथ आगे किया, तो कन्हैया ने धर्मेंद की पूरी कलाई काट दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां धर्मेंद्र का ईलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी कन्हैया, लक्ष्मण और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व हमलावर सभी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। धर्मेंद्र पर सब्जी मंडी थाने में हत्या का मामला दर्ज है।

Tags:    

Similar News