बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, चालक की मौत

बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनकारा गांव के निकट बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। ;

Update: 2018-01-15 11:34 GMT

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनकारा गांव के निकट बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात झारखंड के गुमला से बनारस जा रही बस ने धनकारा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 02 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस चालक रमेश कुमार (40) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। 

सूत्रों ने बताया कि घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। घटना का कारण घने कोहरे को बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News