लोक सुराज अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों;
महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को आगामी 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले लोक सुराज अभियान के तहत व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के तीनों चरणों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसमें नागरिकों से प्राप्त समस्याओं के समाधान पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। बैठक में छाया कलेक्टर के रूप में उपस्थित हरप्रीत कौर छाबड़ सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, सरायपाली की अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री नुपुर राशि पन्ना और सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि लोक सुराज अभियान के तहत नागरिक जिला कार्यालय, जिला पंचायत, सभी जनपद पंचायत, सभी नगरीय निकाय, तहसील कार्यालय और ग्राम पंचायतों में रखे गए आवेदन संकलन शिविर के माध्यम से कार्यालययों में रखे गए समाधान पेटियों के द्वारा आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन दिए जा सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में ये आवेदन नागरिकों को आवेदन संकलन शिविरों में नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे। आवेदकों को आवेदन की पावती भी दी जाएगी और उनके समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों द्वारा दूसरे चरण में किया जाएगा।
उन्होंने आवेदन संकलन शिविरों में प्रमुख योजनाओं की पात्रता की चेकलिस्ट भी रखने को कहा, जिससे आवेदन करते समय इसका अवलोकन किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन संकलन शिविर में नागरिकों के ओरल कैंसर, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कुष्ठ, बच्चों के कुपोषण के भी जांच की जाएगी। कलेक्टर ने अभियान के कार्यों, कम्प्यूटर में आवेदर पत्रों की फिडिंग, स्केनिंग और उन्हें विभागीय अधिकारियों तक प्रेषित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आवेदनों के एंट्री के लिए जनपद स्तर पर कम से कम 10 कम्प्यूटर, दो स्केनर, दो प्रिंटर्स और दो शिफ्ट में कार्य करने की दृष्टि से 20 कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था करने और नगरीय निकायों में कम से कम चार कम्प्यूटर, एक स्केनर, एक प्रिंटर्स और 8 आपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण में नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में लगाए जाने वाले समाधान शिविरों के नागरिकों को उनकी समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविरों का आयोजन दस ग्राम पंचायतों के बीच एक स्थान में करें। इसका निर्धारण रविवार, सोमवार एवं अवकाश दिवस को छोड़कर किया जाए तथा समाधान शिविरों का चयन ऐसे स्कूलों में होने वाले जो बोर्ड परीक्षा केन्द्रों नहीं है। उन्होंने आवेदन संकलन और समाधान शिविरों का नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा की और किया जाए जहां इसके लिए जिला प्रमुखों को कॉन्सेप्ट नोट इस सप्ताह तक देने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 30 एवं 31 जनवरी को सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा मिशन अंत्योदय और रूर्बन मिशन महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही है। सभी महत्वपूर्ण जिन में योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों और पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने का प्रयास करें। उन्होंने जिले में विशेष रूप से पिछड़ी कमार जनजाति के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में स्वच्छता मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से संचालित रेडी टू ईट केन्द्रों का मुआयना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि आगामी 28 जनवरी और 11 मार्च को पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक हजार 250 बूथ बनाए जाएंगे और करीब एक लाख 20 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।